Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम चैपाल का निरीक्षण


बलिया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड हनुमानगंज के अंतर्गत देवकली ग्राम पंचायत का भ्रमण किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वीबी ग्राम रोजगार योजना के अंतर्गत आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा योजना से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।

ग्राम सभा में उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया गया कि रोजगार गारंटी के अंतर्गत अब कार्यदिवस 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं। साथ ही कृषि मौसम के दौरान 60 दिनों का कार्य स्थगन किया जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन, जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के विद्यालय, अन्नपूर्णा भवन, पंचायत भवन, सीसी रोड, नालियों तथा ग्राम के मुख्य तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम के तालाब का शीघ्र नवीनीकरण कर उसे ‘अमृत सरोवर’ के रूप में विकसित किया जाए। तालाब के निकट स्थित ग्राम सभा की दो सरकारी भूमि के संबंध में भी निर्देश दिए गए कि तत्काल कब्जा प्राप्त कर वहां सार्वजनिक उपयोग हेतु पार्क का निर्माण कराया जाए।

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम की कोई भी नाली तालाब में प्रवाहित न हो।

ग्राम की स्वयं सहायता समूहों (ैभ्ळ) को रोजगार सृजन एवं आयवर्धन से संबंधित गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि ग्राम में कोई भी परिवार शौचालय से वंचित न रहे तथा सभी पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री जी श्री केशव प्रसाद मौर्य के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी करवाया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए, जिससे ग्राम का समग्र एवं सतत विकास सुनिश्चित हो सके।

सभी ग्राम पंचायतों में वीबी जी राम जी के प्रचार के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में रोस्टर के मुताबिक 34 ग्राम पंचायत में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |