'धुरंधर' के आगे 'अवतार फायर एंड ऐश' ने 6ठे दिन मचाया धमाल, कर डाला शानदार कारोबार
December 25, 2025
जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' भारत में 'धुरंधर' की धूम के बीच रिलीज हुई थी. उम्मीद थी कि यह फिल्म भारत में बॉलीवुड फिल्मों की धूम को कुछ हद तक कम कर देगी. हालांकि, हॉलीवुड की यह एक्शन फिल्म ऐसा करने में नाकाम रही. फिर भी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. चलिए जानते हैं रिलीज के छठे दिन का इसका कलेक्शन कितना रहा है?
जेम्स कैमरून की अवतार फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. हालांकि 'धुरंधर' के तूफान के आगे ये थोड़ी कमजोर साबित हुई जिसके चलते ये उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नही कर पा रही है. बावजूद इसके ये ठीक कमाई कर रह है. बता दें कि बुधवार को इसके कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ अब भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपये हो गया है.
भारत में भले ही यह फिल्म 'धुरंधर' को टक्कर नहीं दे पाई, लेकिन इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने ग्लोबल मार्केट में अपना दबदबा कायम किया. बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, इसने अब तक 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है. 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने रिलीज के 6 दिनों में 95 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म अब 100 करोड़ी बनने से इंचभर दूर है. 4.25 करोड़ और कमाते ही ये हॉलीवुड फिल्म भारत में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. गुरुवार को फिल्म ये उपलब्लिध हासिल कर लेगी.
'अवतार: फायर एंड ऐश', 'अवतार' (2009) और 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (2023) की पहली दो फिल्मों के बाद आ रही हैय जेम्स कैमरून ने इस फ्रेंचाइज़ी की दो और फिल्मों की योजना बना ली है, और खबरों के मुताबिक, वे निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं. घोषणा के अनुसार, 'अवतार 4' और 'अवतार 5' क्रमशः 2029 और 2031 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी.
