'स्टार नाइट' से लौट रहे 4 युवकों की बाइक खंभे से टकराई, पानी में गिरकर 2 की मौत
December 26, 2025
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में गुरुवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरबोद और हाटीसारा गांव के बीच डांगाघाट के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, चारों युवक तरबोद गांव में आयोजित वार्षिक धनु यात्रा के दौरान हुए ‘स्टार नाइट’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद गुरुवार सुबह चारों दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक डांगाघाट इलाके में पहुंची, तभी बाइक चला रहे युवक का बाइक पर से नियंत्रण बिगड़ गया। मोटरसाइकिल पहले सड़क किनारे लगे एक खंभे से टकराई और फिर पुल से फिसलते हुए करीब 15 फीट नीचे पानी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि उस जगह पर पानी की गहराई लगभग 10 फीट थी, जिससे बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल हो गया।
इस हादसे में शोभाराम हंस और हरिश्चंद्र पटेल की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रंजीत हंस और भगबत माझी गंभीर हालत में पानी में फंसे रहे। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और तुरंत नुआपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
चश्मदीद रामसे हंस ने बताया कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। तेज रफ्तार या संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक खंभे से टकराई और सीधे पानी में जा गिरी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोमना फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों और घायलों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोमना मेडिकल भेज दिया है। साथ ही, हादसे के असल कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
