मोहनलालगंज/लखनऊ। जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट ने सराहनीय पहल करते हुए ट्रस्ट की ओर से 22 और 23 दिसंबर को मोहनलालगंज में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद दिव्यांगजनों, वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। ट्रस्ट की संस्थापिका पूर्व प्रधान संध्या पाण्डेय ने बताया कि हमारे ट्रस्ट का उद्देश्य दिव्यांग और वृद्धजन जोकि हमारे समाज की एक अहम कड़ी है उनकी सहायता कर आत्मनिर्भर और सम्मान से जीने का उनका सपना साकार करना है और 2 दिवसीय शिविर में 350 से अधिक जरूरतमंदों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ अजय पाण्डेय सत्यम ने बताया हमारा ट्रस्ट सरकार और जनता के बीच मजबूत पुल का कार्य कर रहा है यह प्रयास न सिर्फ आज की जरूरत है बल्कि भविष्य की मजबूत नींव भी है।
मंच का संचालन करते हुए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आगे भी इस तरह के शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के कर्मियों को धन्यवाद देते हुए अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिवम् साहू, विपिन यादव,अतुल शर्मा सहित समाजसेवी एवं क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।
