'धुरंधर' ने 'बाहुबलियों' को दिखाई भयानक तस्वीर, 18 हजार करोड़ी फिल्में भी पिछड़ी!
December 16, 2025
अब तक 'धुरंधर' ने जो तस्वीर दिखाई है वो बहुत भयानक है. बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ कहर ढाया जा रहा है. चरमरा-चरमराकर रिकॉर्ड टूट रहे हैं, उनके भी जो दिग्गज बॉलीवुड स्टार हैं और उनके भी जो साउथ इंडिया से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड गढ़ने के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म सेकेंड वीक में हैं और किसी भी दिन कि कमाई देखकर लग रहा है कि जैसे ये पहले ही दिन की है. कहने का मतलब ये कि ओपनिंग डे में लगभग हर फिल्म का कलेक्शन उसके बाकी के दिनों से ज्यादा होता है, लेकिन इसका कलेक्शन हर दिन अपने ही ओपनिंग डे कलेक्शन को आंख दिखा देता है.
फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई है इसका पूरा डेटा आप नीचे वाली टेबल पर देखेंगे तो आपको ऊपर की उन दो लाइनों पर पूरा भरोसा हो जाएगा कि 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जो भी कर रही है वो बहुत भयानक है.
बता दें कि यहां इस्तेमाल किया गया सभी डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज का डेटा 4:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
