लखनऊ: बस स्टैंड पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 153 लोगों की हुई जांच
December 24, 2025
लखनऊ/लखीमपुर खीरी। सुरक्षित एवं निर्बाध यात्री सेवाओं के उद्देश्य से लखीमपुर बस स्टैंड परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 153 लोगों की विभिन्न संक्रामक एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में एआरएम, संचालक, परिचालक, सफाई कर्मी, मिस्री सहित परिवहन विभाग से जुड़े कर्मचारियों की एचआईवी, सिफिलिस, एचसीवी, हेपेटाइटिस-बी (भ्ठे।ह) एवं टीबी की स्क्रीनिंग की गई।जांच के दौरान हेपेटाइटिस-बी, सिफिलिस रिएक्टिव तथा एचआईवी रिएक्टिव का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। इसके अतिरिक्त शिविर में 35 लोगों का एक्स-रे, 32 लोगों का स्पुटम परीक्षण तथा 30 लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया।सीएमओ ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य परिवहन सेवाओं से जुड़े कर्मियों के स्वास्थ्य की समय रहते जांच कर उन्हें सुरक्षित एवं स्वस्थ रखना है, ताकि यात्रियों को भी सुरक्षित और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।स्वास्थ्य शिविर में डॉ. पंकज, एनटीईपी स्टाफ, डीएसआरसी काउंसलर, आईसीटीसी काउंसलर, लैब टेक्नीशियन, जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी तथा ग्राम विकास सेवा समिति से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे। परिवहन विभाग के सहयोग से शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
