प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बुधवार को बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जिले में 12 नवीन संपर्क मार्गों के निर्माण हेतु रूपये 628.07 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन संपर्क मार्गों के निर्माण से दूरस्थ व ग्रामीण बस्तियों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा, जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा कृषि उत्पादों के परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्गों के निर्माण से ग्रामीण विकास को गति मिलेगी और क्षेत्रीय लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा।
उन्होने बताया है कि स्वीकृत मार्गो में लरू पक्की सड़क से पूरे गिरवर सिंह होते हुये केशरी का पुरवा लम्बाई 1.20 किमी0, कुसेमर पक्की सड़क से जयसिंह के घर तक 0.80 किमी0, सम्पर्क मार्ग विधासिन माइनर से कुड़वा पाल बस्ती तक 0.50 किमी0, कुण्डा खनवारी मार्ग से संकट मोचन धाम तक 1.00 किमी0, नऊन का पुरवा एवं हीरालाल का पुरवा होते हुये पसयन टोला तक 0.70 किमी0, सम्पर्क मार्ग रायतारा में पिच रोड में पिच रोड से रोशन (छतरपुर) सिंह के घर तक 0.50 किमी0, सम्पर्क मार्ग विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका में उत्तर का पुरवा मंगलदास कुटी काली सड़क से मौर्या बस्ती तक 1.50 किमी0, सम्पर्क मार्ग अतरसण्ड में (निनवट) बन्धू के ट्यूबेल से गौरा गया प्रसाद के घर तक 1.50 किमी0, सम्पर्क मार्ग कटका वली लिंक मार्ग से पथरहा होते हुये अष्टभुजा देवी मंदिर तक 2.50 किमी0, सम्पर्क मार्ग राघवेन्द्र दुबे की दुकान से सरोज बस्ती ग्राम बेहड़ा तक 0.50 किमी0, कटैया नेवादा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं निर्माणाधीन राजकीय पालीटेक्निक कालेज से अन्त्येष्टि स्थल तक 1.70 किमी0, सम्पर्क मार्ग वैशपुर धरमपुर से अनुसूचित जाति बस्ती होते हुये हैसी परजी मार्ग तक 0.85 किमी0 की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
.jpg)