संग्रामपुर: खाकी पर सवाल! चोरो का आतंक, गहरी नींद मे संग्रामपुर पुलिस! दीवाल फांदकर 10 लाख से अधिक की हुई चोरी
December 28, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अंती का पुरवा माजरा माहसो निवासी राजीव कुमार शुक्ला के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवाल फांदकर घर में रखें डेढ़ लाख रुपये नगदी वह 10 लाख के आभूषण उठा ले गए। सुबह जब पीड़ित परिवार जागे तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है घर के दरवाजे खुले पड़े हैं जाकर कमरे में देखा तो सामान बिखरे पड़े थे। पूरा परिवार परेशान हो गया और पुलिस विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद थाना संग्रामपुर पुलिस. कोतवाली अमेठी पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच की। मामला थाना क्षेत्र का काफी समय तक अटका रहा अंततः घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तहत पाई गई। महसों गांव के कुछ घर संग्रामपुर क्षेत्र में आते हैं और कुछ घर थाना अमेठी क्षेत्र के तहत आते हैं इसलिए सूचना पर दोनों थाना टीम मौके पर पहुंची फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा थाना संग्रामपुर में तहरीर दी गई। पीड़ित परिवार के राजू कुमार शुक्ला ने बताया कि घर में वैवाहिक कार्यक्रम होने वाला है इसको लेकर नगदी और सोने चांदी के आभूषण बनाकर रखे गए थे जिन्हें बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लूटपाट करके ले गए। पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि घर में लड़की के रखे हुए सोने.चांदी के आभूषण करीब डेढ़ लाख से ऊपर रखी नगदी अज्ञात चोर उठा ले गए सुबह जब कर के पांच बीच उठे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है अलमारी खुली हुई है सामान बिखरे हुए हैं पूरा परिवार एकजुट होकर कमरे में देखा तो रखे हुए सोने.चांदी के आभूषण और नगदी उठा ले गए हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस बल और फार्मेसिस्ट टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट हुई है।
