अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा! X पर लोकेशन दिखने से खुली एंटी इंडिया हैंडल्स की पोल
November 23, 2025
अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर अचानक फेक न्यूज और भारत विरोधी विमर्श की बाढ़ आ जाती है। कई बार तो जाति आधारित बातें भी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा खूब होने लगती हैं। इसको लेकर BJP के नेशनल इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के इंचार्ज अमित मालवीय ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे हैंडल मौजूद हैं जो भारत विरोधी बातें करते हैं, लेकिन अगर उनकी लोकेशन देखी जाए तो पता चलता है कि वे भारत के बाहर और खासकर पाकिस्तान-बांग्लादेश से ऑपरेट हो रहे हैं। इस खबर में पढ़ें अमित मालवीय ने ऐसा क्यों कहा।
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''X की तरफ से लोकेशन डिटेल्स दिखाना शुरू करने के बाद, एक दिलचस्प पैटर्न सामने आया है। पता चला है कि बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक, हिंदू विरोधी और जाति आधारित भेदभाव फैलाने वाले कई हैंडल भारत से ऑपरेट नहीं हो रहे हैं। इनमें से कई पाकिस्तान, बांग्लादेश, एशिया और दुनिया के दूसरे हिस्सों से चलाए जा रहे हैं। इनमें से लगभग सभी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई बार अपने यूजरनेम बदले हैं। यह क्या दर्शाता है? भारत के सामाजिक विमर्श को प्रभावित करने के लिए फेक न्यूज फैलाने और देश के अंदर विभाजन को गहरा करने के लिए एक कोऑर्डिनेटेड ग्लोबल ऑपरेशन चलाया जा रहा है।''
एक अन्य पोस्ट में अमित मालवीय ने SIR का मुद्दा उठाया। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप फिर से झूठ बोल रही हैं- तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही हैं, अपने भ्रष्ट प्रशासन का दुरुपयोग करके झूठी कहानियां गढ़ रही हैं, और बीएलओ के लिए झूठे आंसू बहा रही हैं। जब तक एक स्वतंत्र जांच सच्चाई सामने नहीं ला देती, तब तक आपके शब्दों की कोई विश्वसनीयता नहीं है।
