मंत्री के पहुंचने के बाद जिलाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत।
सोनभद्र। राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार आज सोनभद्र पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। मंत्री के पहुंचने के बाद जिलाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन भी किया। इसके बाद मंत्री द्वारा सोनभद्र सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया गया जहां पर बिहार चुनाव को लेकर मंत्री ने बताया कि वहां पर हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ी है लेकिन हम लोग एनडीए के साथ सबसे मजबूत हैं और एनडीए को ही हम लोगों का समर्थन है पंचायत चुनाव को लेकर जब मंत्री से चर्चा की गई तो मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में आरएलडी का बढ़ चढ़कर भागीदारी रहेगी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ाया की और जीत हासिल करने की पूरी रणनीति भी तैयार कर रही है इसके बाद मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई फिर शाहगंज में किसान रैली को मंत्री संबोधित किया और संबोधन ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा माने जाते हैं और उनके द्वारा ही किसानों के हित के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया गया था जो आज धरातल पर इस समय काम करती हुई नजर आ रही है इस रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी, कार्यक्रम सयोजक रविन्द्र सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामसेवक पटेल,व युवा के अभय पटेल,पवन शुक्ला,चंद्रभान पटेल,युवा जिलाध्यक्ष प्रशान्त विष्णु, रोहित सिंह,विकाश पाण्डेय मीडिया प्रभारी ,महिला अध्यक्ष कलावती समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
