सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और भाजपा जन प्रतिनिधियों के विरोध में प्रदर्शन किया  सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि सोनभद्र में जर्जर सड़कों से लोग घायल हो रहे हैं, स्कूल जाते समय बच्चे सायकिल से गिर रहे हैं, जबकि सर्विस लेन सड़क चंडी होटल तक काफी जर्जर हो चुकी है, प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा के जन प्रतिनिधि को जनता की सस्याओ से कोई मतलब नहीं है, जल्द ही भाजपा जनप्रतिनिधि को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घेरने का काम किया जायेगा, सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में सोनभद्र जिले की सड़के और भी जर्जर हो चुकी है जबकि सच्चाई यह है कि सोनभद्र जिला सबसे ज्यादा राजस्व देता है, जल्द ही सड़क पर उतरेंगे सपा कार्यकर्ता अल्पसंख्य सभा के जिला उपाध्यक्ष, जुनैद अंसारी ने कहा जर्जर सड़कों से जब बच्चे चोटिल होते हैं तो मां को कितनी पीड़ा होती है, लेकिन भाजपा सरकार मां के दर्द को भी नहीं सुन रही है।
इस मौके बचाऊं केवट, धीरज जायसवाल, हीरामणि भारती, संतोष पटेल, मुन्ना कुशवाहा, सुरेश अग्रहरि।
