प्रतापगढ। जनपद में ब्रह्मदेव जागरण मंच द्वारा आर्थिक रूप से अत्यंत खराब स्थिति से जूझ रहे रानीगंज तहसील के सुवंसा नगर पंचायत स्थित रोहखुर्द कला गांव के निवासी संगीता दूबे और कामता प्रसाद दूबे के परिवार को संगठन के प्रदेश-अध्यक्ष और मार्गदर्शक सत्येन्द्र नारायण तिवारी जी के नेतृत्व में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए इस अत्यन्त असहाय परिवार की बेटी नंदनी दूबे के विवाह हेतु (एक लाख एक हजार रुपये) 1,01,000ध्- रुपए का चेक और दैनिक उपयोग हेतु सामग्री प्रदान की गयी।
विदित हो कि इस परिवार की विवाह हेतु अंतिम बिटिया नंदनी दूबे के विवाह की तारीख 30 नवंबर निर्धारित है, बावजूद इस परिवार के पास विवाह के लिए आवश्यक धनराशि तक उपलब्ध नहीं थी और पता चला कि इस परिवार की स्थिति इतनी कमजोर है कि आज तक इनके पास मकान भी नहीं है और शिक्षा की सुविधा के अभाव में परिवार का कोई भी सदस्य उच्च शिक्षित भी नहीं है। एक दिव्यांग पिता जो कि मुंबई में चैकीदारी करते हुए परिवार का भरण-पोषण करते हैं और उनका भाई मानसिक रूप से कमजोर है और जो थोड़ी बहुत जमीन थी भी, वह भी अब नहीं बची।तब संगठन के पदाधिकारियों ने जनसहयोग से इस बिटिया को सहायता राशि पहुंचाई।इस मुहिम को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शिवांग पाण्डेय जी ने भी सक्रिय सहयोग और समन्वय प्रदान किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता जय प्रकाश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, रानीगंज तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय जी भी उपस्थित रहे।
