संग्रामपुर: सड़क पर भर पानी, आवागमन प्रभावित
November 25, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम सभा में बनाई गई पानी टंकी से घर-घर जाने वाली बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह लीकेज होने के कारण सड़क पर पानी भर गया है जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा भवसिंहपुर में रघुराज सिंह के घर के सामने से अमेठी- प्रतापगढ़ मार्ग से शुकुलपुर- कालिकन के लिए संपर्क मार्ग गया है। उनके घर के सामने पाइप लाइन लीकेज होने से सड़क पर पानी भरा जा रहा है जिसके कारण रोज प्रतिदिन आने वाले राहगीरों को समस्या हो रही है इस रास्ते से किसान, छात्र , दर्शानार्थियों का आवागमन है लेकिन पानी भरने से सड़क दुर्घटना हो रही है।
