शराब के नशे में ट्रेन में सवार हुआ सनकी, युवती को बेवजह दिया धक्का
November 03, 2025
केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को एक शख्स ने अचानक ट्रेन से धक्का दे दिया। आरोपी ने एक अन्य युवती को भी धक्का देने की कोशिश की, हालांकि वह बच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रेन को रोक कर युवती को भी बरामद कर लिया गया है। युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना के समय वह शराब के नशे में था। यह घटना वर्कला और कडक्कावुर रेलवे स्टेशनों के बीच की है।
दक्षिणी रेलवे पीआरओ का कहना है, "02 नवंबर की शाम को करीब 8 बजकर 40 मिनट पर एक पुरुष यात्री सुरेश कुमार (48) ने महिला यात्री श्रीकुट्टी (19) को ट्रेन से धक्का दे दिया। दोनों ट्रेन नंबर 12626 केरल एक्सप्रेस (NDLS-TVC) के पीछे के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। यह घटना वर्कला और कडक्कावुर रेलवे स्टेशनों के बीच की है। आरोपी को त्रिवेंद्रम उत्तर (TVCN) में उतार दिया गया और आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया। स्थानीय पुलिस, वर्कला को भी सूचित किया गया। वहीं पीड़िता को भी बरामद कर लिया गया है। उसे दूसरी ट्रेन 66305 कोल्लम मेमू से वर्कला रेलवे स्टेशन लाया गया। बाद में रेलवे द्वारा व्यवस्थित एम्बुलेंस के जरिए पीड़िता को मिशन अस्पताल, वर्कला में भेज दिया गया।
दक्षिण रेलवे के पीआरओ ने बताया, "पूछताछ के दौरान, एक सह-यात्री अर्चना ने बताया कि वह और पीड़िता दोनों अलुवा से त्रिवेंद्रम जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थीं। वर्कला से रवाना होने के बाद, जब वे शौचालय जा रही थीं, तो उन्होंने पास में बैठे एक अज्ञात पुरुष यात्री को देखा। अचानक, वह दोनों की ओर दौड़ा और श्रीकुट्टी को लात मार दी, जिससे वह चलती ट्रेन से गिर गई। उसने अर्चना को धक्का देने की भी कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। चीख-पुकार सुनकर, अन्य यात्री भी मौके पर पहुंचे
पीआरओ ने बताया, "ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने अलार्म चेन खींची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ट्रेन को त्रिवेंद्रम नॉर्थ स्टेशन पर रोका गया, जहां आरपीएफ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा आरपीएफ तिरुवनंतपुरम मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त और मंडल रेलवे अस्पताल के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वर्तमान में उस अस्पताल में रुके हुए हैं, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है।"
