प्रतापगढः दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज
November 30, 2025
प्रतापगढ़। जिले की सांगीपुर पुलिस ने रंजिशन मारपीट को लेकर दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट तथा गाली गलौज व धमकी को लेकर केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के पतनपुर कोठा नेवढ़िया निवासी हीरालाल वर्मा की पत्नी वंदना ने दी गयी तहरीर में कहा है कि अट्ठाइस नवम्बर की रात आठ बजे वह घर पर मौजूद थी। घरेलू कलह को लेकर उसके जेठ बसंतलाल पुत्र अंगनू वर्मा तथा रजनीश वर्मा पुत्र कन्हैया लाल गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता को मारापीटा। बीच बचाव करने आये पीड़िता के पिता पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। लोगों को जुटता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात आरोपी बसंतलाल समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
.jpg)