बैरिया/बलिया। जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी आनंद पांडेय के घर छत के रास्ते उतरकर चोरों ने बीती रात कमरे के अलमारी से लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने बीस हजार रुपये नगद लेकर चले गए। परिजनों ने घटना की पुष्टि करते हुए चोरी का आरोप गांव के ही बजरंगी कमकर पर लगाया है।
पीड़ित परिवार वालों का आरोप है कि घर की महिला अपने दूध मुंहे बच्चों को पेशाब कराने के लिए कमरे से बाहर निकली, तभी महिला को देखकर छत के रास्ते चोर भाग खड़े हुए। इस संदर्भ में पीड़ित आनंद पांडेय ने दोकटी थाने में तहरीर देकर गांव के ही बजरंगी कमकर एवं अन्य अज्ञात पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि छत के रास्ते उतरकर उसने कमरे में स्थित अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे बीस हजार रुपये नगद, दो सोने का झुमका, एक सोने का मांग टीका, एक सेट आयरन, 4 सोने की चूड़ियां, अंगूठी व दो कंगन, एक सुई धागा और एक हाथ शंकर एक डाढ़ा, एक चांदी का पायल, चार चांदी के बिछुआ चुरा लिया। थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
.jpg)