लखनऊः बीकेटी के शिवपुरी गांव में नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों में रोष
November 19, 2025
लखनऊ।लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब ब्लाक में लोक निर्माण विभाग द्वारा शिवपुरी गाँव में बनाए जा रहे नाले को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि नाले के निर्माण में घटिया एवं मानकहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण यह नाला कुछ ही समय बाद ध्वस्त हो सकता है। गाँव के मनीष, सुरेश, रामसागर, अशोक, रजनीश, महेंद्र और रामकुमार सहित कई ग्रामीणों ने ठेकेदार के विरुद्ध कड़ा विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले के निर्माण में सीमेंट और मौरंग की निर्धारित मात्रा का पालन नहीं हो रहा है। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है, जिससे सरकारी धन की बर्बादी तथा भविष्य में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी जब लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर (श्रम्) से ली गई तो उन्होंने ठेकेदार को सख्त निर्देश देने की बात कही। जेई का कहना था कि निर्माण में किसी भी तरह की घटिया सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बावजूद, ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार जेई के निर्देशों को भी नजरअंदाज कर उसी प्रकार का निर्माण कार्य जारी रखे हुए है। इससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी बढ़ गई है और अब वे ठेकेदार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले के निर्माण की जाँच कराई जाए, दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई हो तथा मानक के अनुरूप ही निर्माण कार्य करवाया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे।
