Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, माओवादी हिडमा के समर्थन में लगाए नारे


राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हाल बेहाल है। यहां लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। ऐसे में प्रदूषण के विरोध में इंडिया गेट पर कुछ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही मारे गए माओवादी हिडमा के समर्थन में नारेबाजी भी की। हालांकि प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने गई पुलिस पर उन्होंने पेपर स्प्रे से हमला भी किया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

दरअसल, प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे और दिल्ली की “बेहद खराब” एयर क्वालिटी को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे। उन्हें हटाए जाने पर उन्होंने पुलिस पर हमला भी किया। हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन में घुस गए और अवरोधक पार करने की कोशिश की। हमने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि पीछे कई एम्बुलेंस और चिकित्सक फंसे हैं और उन्हें रास्ता देने की जरूरत है, लेकिन वे (प्रदर्शनकारी) आक्रोशित हो गए।” मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को स्थिति भांपकर ऐसा लगा कि वहां झड़प हो सकती है और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने को कहा।

अधिकारी ने बताया, “प्रदर्शनकारी नहीं माने, अवरोधक पार कर सड़क पर बैठ गए। जब हमारी टीम उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थी, तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ‘पेपर स्प्रे’ का इस्तेमाल किया। तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हुए और उनका उपचार किया जा रहा है।” बाद में प्रदर्शनकारियों को सी-हेक्सागन से हटा दिया गया। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया, “यह बहुत ही असामान्य था। पहली बार प्रदर्शनकारियों ने यातायात और कानून-व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों पर इस तरह हमला किया।” बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने हाल ही मारे गए माओवादी हिडमा के समर्थन में नारेबाजी भी की।

जानकारी के मुताबिक इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस वालों के ऊपर मिर्ची स्प्रे करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इंडिया गेट से तकरीबन 15 लोगों को दिल्ली पुलिस ने मिर्ची स्प्रे करने के मामले में हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस मिर्ची स्प्रे करने के मामले में जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |