Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: भगवान की वाणी का दिव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालु ले रहे आत्मिक ऊर्जा का अनुभव


लखनऊ/लखीमपुर खीरी। जिले में इन दिनों “भगवान की वाणी” का दिव्य प्रकाश फैल रहा है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुपम अनुभव कर रहे हैं। सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर वाणी समिति के पावन मार्गदर्शन में ब्रज भवन, गढ़ी रोड पर 21, 22 एवं 23 नवम्बर 2025 को भव्य आध्यात्मिक स्टॉल लगाया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं की निरंतर उपस्थिति उत्साह भर रही है।यह आयोजन लखनऊ स्थित देश-विदेश में विख्यात सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर, इंदिरा नगर की प्रेरणा से संचालित है, जो आज आस्था और मानवता का केंद्र बन चुका है। लाखों श्रद्धालु मानते हैं कि “भगवान की वाणी” ने उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए और कठिन परिस्थितियों में नई दिशा व शक्ति प्रदान की।

आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति माँ पूनम जी ने अपने संदेश में कहा कि जहाँ अंधकार हो वहाँ प्रकाश पहुँचाना ही सच्चा धर्म है। उनके साथ दिव्य शक्ति योगीराज अभिनव महाराज जी के सान्निध्य में “भगवान की वाणी” के देश-विदेशकृदिल्ली, फरीदाबाद, जयपुर, आगरा, अयोध्या, अल्मोड़ा, ग्वालियर, कानपुर से लेकर इंग्लैंड और सिंगापुर तककृदिव्य सत्संग हजारों लोगों में आध्यात्मिक जागृति का मार्ग प्रशस्त कर चुके हैं।“भगवान की वाणी” का दिव्य ज्ञान 31 मार्च 1972 को श्रीकृष्ण चेतनावतार देवी माँ जी से प्रवाहित होना प्रारम्भ हुआ था, जो आज 400 से अधिक वाणी खंडों में संकलित है। इसके माध्यम से सत्य, धर्म, करुणा और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। “जाति है इंसान की, धर्म है मानवता का” जैसे संदेशों ने समाज में उल्लेखनीय जनजागरण किया है। इससे जातिगत भेदभाव, दहेज प्रथा, अंधविश्वास और कन्या उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता बढ़ी है, साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने अहिंसा और करुणा के मार्ग को अपनाकर शाकाहार को जीवन में शामिल किया है।इसी प्रेरणा से ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया (भ्थ्प्) पिछले दो दशकों से महिला सहायता योजना, एनिमल वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन स्कीम, अभिरक्षक संस्थान, शिक्षा आधारित समृद्धि योजना और स्वाभिमान योजना सहित अनेक परियोजनाओं के माध्यम से समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।आयोजकों ने लखीमपुर खीरी तथा आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ब्रज भवन स्थित इस तीन दिवसीय आयोजन में अवश्य पहुँचकर “भगवान की वाणी” के दिव्य दर्शन और श्रवण का लाभ लें तथा अपने जीवन को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मकता से समृद्ध करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |