जगदीशपुर: डग्गामार वाहनो की भरमार
November 01, 2025
जगदीशपुर/अमेठी।विभागीय अधिकारियो की उदासीनता के चलते रोडो पर डग्गामार एवं ओवरलोड वाहनो की भरमार होती जा रही है जिसका खामियाजा यात्रियो को भोगना पड रहा है। विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित अयोध्या रायबरेली, लखनऊ सुल्तानपुर, बाजार शुकुल, गौरीगंज समेत विभिन्न रोडो पर अवैध रूप से फर्राटे भर रहे वाहन जो यात्रियो को खचाखच भरकर मनमानी किराया वसूलते रहते हैं वहीं गिट्टी मौरंग सरिया आदि सामानो को लाद कर ओवरलोड वाहन रोडो पर दौड रहे हैं निगरानी करने वाले यातायात विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं वहीं वाहन चालको की माने तो यह कहने मे पीछे नहीं रहते कि इसके एवज में सुविधा शुल्क देना पडता है तब हम लोग निडर होकर फर्राटे भरते हैं गौरतलब हो कि यदि आला अधिकारियो ने गौर ना किया तो सरकार को लाखो का चूना लगने के साथ साथ यात्रियो की जेब पर डाका व राहगीर घायल होकर अस्पताल पहुंचते रहेगे ।
.jpg)