Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गौरीगंजः श्रीरामकथा! बलिदान ही हमारी आजादी की नीव है-शांतनु जी महाराज


गौरीगंज/अमेठी। मंगलम आवास, गौरीगंज में आयोजित श्रीरामकथा के दशम दिवस पर परम पूज्य आचार्य श्री शांतनु जी महाराज के श्रीमुख से भारत माता के वीर बलिदानियों की अद्भुत शौर्य गाथा का भावपूर्ण वर्णन हुआ। महाराज जी ने अपने अमृतमय वचनों में कहा कि भारत भूमि ऐसे अनेकों वीर पुत्रों से पावन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा की। अनेक ऐसे वीर हैं जिनकी गाथाएँ इतिहास के पन्नों में नहीं मिलतीं, पर उनका बलिदान ही हमारी आजादी की नींव है।महाराज जी के वचनों से पूरा वातावरण देशभक्ति, आस्था और भाव-विभोरता से गूंज उठाश्रद्धालु जन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ वीर सपूतों को नमन कर रहे थे।इस अवसर पर कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही राजा मयंकेश्वर सरण सिंह,कृष्णा कुमार सिंह ‘मुन्ना’, ब्लॉक प्रमुख तिलोई,काशी प्रसाद तिवारी जी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,प्रवीण कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका सुल्तानपुर,तथा राजेश कुमार अग्रहरी, जिला पंचायत अध्यक्ष,मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धा एवं भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में बटुक भोजन एवं ब्रह्म भोज का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़े भाव से सहभागिता की। यह दिवस राष्ट्रभक्ति, भक्ति और सेवा का एक अद्भुत संगम बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |