दिल्ली ब्लास्ट! पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़बोला बयान, कहा-"भारत से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार"
November 14, 2025
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ को बड़बोलेपन वाला बयान सामने आया है। आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान पूरी तरह भारत से युद्ध के लिए तैयार है। यह बयान उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर दिया। पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा कि अगर वह (भारत) फाइनल राउंड चाहते हैं, अगर वह ऑलआउट चाहते हैं तो हम भी इसके लिए तैयार हैं।
टीवी एंकर ने ख्वाजा आसिफ से सवाल पूछा कि अफगानिस्तान के साथ बॉर्डर पर पहले से ही तनाव है, उधर बलूचिस्तान में भी स्थिति ठीक नहीं है। अब भारत के बॉर्डर पर भी तनाव बढ़ गया है। ऐसे में हालात पाकिस्तान के लिए बहुत मुश्किल लग रहे हैं। पाकिस्तान एक साथ इतने मोर्चों पर कैसे लड़ेगा, क्या करेगा?... इस पर ख्वाजा ने कहा कि पहले तो हम बातचीत और शांति के पक्षधर हैं, लेकिन यदि वह इस पर नहीं आते हैं और फाइनल राउंड चाहते हैं तो हम एक साथ भारत और अफगानिस्तान दोनों मोर्चों पर जंग के लिए तैयार हैं। हम इससे पीछे हटने वाले नहीं है। आसिफ ने कहा कि इससे पहले भी हमने जंग में अपनी ताकत दिखाई है। अल्ला-ताला इस बार भी हमारी मदद करेंगे।
राजधानी में गत सोमवार को लाल किले के पास हुए कार धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। भारत ने इसे जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया है। इस आतंकी घटना के तार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ते दिख रहे हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी समेत अन्य भारतीय एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं। ताकि यह पुख्ता प्रमाणित किया जा सके कि दिल्ली ब्लास्ट के हमले के जिम्मेदार कौन हैं?
