शाहबाद। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत तब ठीक हो गई जब रामपुर की ओर से बजरफुट लेकर आ रहा एक ट्रक ढकिया चैराहे पर मुढ़ते ही अनियंत्रित होकर दिशा सूचक बोर्ड के पोल से जाकर टकरा गया। इस दुर्घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई परन्तु ट्रक और पोल दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि उस वक्त पोल के आसपास कोई नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया वरना आसपास की दुकानों पर आए लोग अक्सर उस स्थान पर खड़े रहते हैं। सूचना पाकर देर शाम तक ट्रक मालिक भी वहां पहुंचे गया था उन्होंने बजरफुट को नीचे उतरवा कर ट्रक को निकलवाया और बजट फुट को अन्य वाहन से गंतव्य स्थान तक पहुंचा।
शाहबाद: दिशा सूचक बोर्ड से अनियंत्रित होकर टकराया बजट फुट से भरा ट्रक, टला बड़ा हादसा
November 03, 2025
शाहबाद। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत तब ठीक हो गई जब रामपुर की ओर से बजरफुट लेकर आ रहा एक ट्रक ढकिया चैराहे पर मुढ़ते ही अनियंत्रित होकर दिशा सूचक बोर्ड के पोल से जाकर टकरा गया। इस दुर्घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई परन्तु ट्रक और पोल दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि उस वक्त पोल के आसपास कोई नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया वरना आसपास की दुकानों पर आए लोग अक्सर उस स्थान पर खड़े रहते हैं। सूचना पाकर देर शाम तक ट्रक मालिक भी वहां पहुंचे गया था उन्होंने बजरफुट को नीचे उतरवा कर ट्रक को निकलवाया और बजट फुट को अन्य वाहन से गंतव्य स्थान तक पहुंचा।
