भारत की सीमा में घुस रहा था चीनी नागरिक, एसएसबी ने पकड़ा
November 25, 2025
यूपी के बहराइच जिले में एसएसबी ने नेपाल सीमा के पास से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा चेकपोस्ट पर सोमवार को उस समय की गई जब चीनी नागरिक अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर सरहद की वीडियोग्राफी कर रहा था। गिरफ्तार चीनी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है। उसके कब्जे से पाकिस्तानी, चीनी व नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई है।
एसएसबी की 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने बताया कि चीनी नागरिक को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी है कि "सोमवार को नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद संवेदनशील सीमावर्ती इलाके की वीडियोग्राफी कर रहे एक चीनी नागरिक को पकड़ा गया। पकड़े गये चीनी नागरिक की पहचान चीन के हुनान प्रांत के 49 वर्षीय लियू कुंजिंग के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि कुंजिंग के पास भारत में प्रवेश करने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे। उसके कब्जे से पाकिस्तानी, चीनी व नेपाली मुद्रा, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।"
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, " तीनी नागरिक के पास से बरामद एक मोबाइल फोन में भारतीय क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थानों के वीडियो थे। उसके पास नेपाल का एक नक्शा मिला है। नक्शे में सभी कुछ अंग्रेजी में लिखा है, जबकि कुंजिंग ने इशारों में बताया कि उसे न तो हिंदी आती है और न ही अंग्रेजी। उदावत ने बताया कि एसएसबी, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दुभाषिए की मदद से कुंजिंग से पूछताछ की है। सेनानायक ने बताया कि दुभाषिये के माध्यम से की गयी पूछताछ में मालूम हुआ है कि चीनी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है। हालांकि पाकिस्तान यात्रा उसने वहां का वीजा लेकर की थी लेकिन भारत में वह बगैर वैध दस्तावेजों के घुसा था।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यात्रा, बगैर वैधानिक दस्तावेजों के भारत में प्रवेश, यहां संवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफी तथा बरामद नेपाली नक्शा अंग्रेजी में होने के बावजूद पूछताछ में अंग्रेजी की जानकारी न होने की बात कहने के कारण उसे संदिग्ध माना जा रहा है। उदावत ने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने रूपईडीहा थाने में विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
