उत्तराखड । जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्किंग योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सुचारू समस्त पार्किंग योजनाओं पर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी कुमार आदित्य तिवारी ने अस्पताल परिसर के निकट पार्किंग की तत्काल आवश्यकता बताई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल पार्किंग प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए जिसे शीघ्र लोक निर्माण विभाग को लागत मूल्यांकन हेतु प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने ध्वस्तीकरण लागत का आकलन करने हेतु एक समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिले में लागत प्रभावी एवं उपयुक्त पार्किंग स्थलों की पहचान पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर आगामी बैठक तक ठोस पार्किंग कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को पार्किंग एवं पार्क निर्माण हेतु उपयुक्त स्थलों का सर्वेक्षण तत्काल प्रारंभ करना चाहिए, यह नगर के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने अन्य योजनाओं के साथ कपकोट अंतर्गत शामा में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग योजना की प्रगति की भी समीक्षा की और क्षेत्र की भूस्खलन संवेदनशीलता को देखते हुए भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पार्किंग योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने और प्रत्येक परियोजना का आइटमवार टाइमलाइन चार्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर को पर्यटक अनुकूल बनाने के लिए बोटिंग जैसी आकर्षक गतिविधियों एवं पुस्तकालय के आधुनिकीकरण संबंधी प्रस्ताव भी आमंत्रित किए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भविष्य में अभियांत्रिक सेवाओं की बैठकों में संबंधित एई अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, अनुपस्थिति की स्थिति में अभिशासी अभियंता निश्चित रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी कुमार आदित्य तिवारी, एसीएमओ दीपक कुमार, आर.डब्लू.डी. अधिशाषी अभियंता, तथा अन्य, अभियांत्रिकी सेवाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
