Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मोकामा कांड पर तेजस्वी यादव ने कहा- "हत्या हुई लेकिन एक भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई"


मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की मौत से पूरे बिहार में हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा, "दिनदहाड़े हत्या होती है, नामजद FIR दर्ज होती है लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है, वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक, गोली-बारूद लेकर घूम रहा है। हत्या हुई है लेकिन एक भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई।"

तेजस्वी ने कहा, "चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं? कोई कानून नहीं है, अपराधी बेलगाम हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।"

तेजस्वी ने कहा, "चुनाव के बीच 10-10 हजार रुपये बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार की जनता देख रही है कि इस बार चुनाव में BJP-NDA को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।"

मोकामा में गुरुवार को जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। दरअसल जब वह जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के दौरान तारताड़ गांव के पास पहुंचे थे, तो यहां भड़की हिंसा की चपेट में आ गए। उनके पैर में गोली भी लगी थी, जो उनके पैर के आरपार हो गई थी।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने और सीने की कई पसलियां टूटने से हुई है। उनको इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड लिखा है। इसका मतलब है कि छाती और सिर पर जोरदार चोटों व फेफड़े फटने से उनके हृदय और सांस प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया।

दुलारचंद को मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह का पुराना विरोधी माना जाता था और पुलिस ने दुलारचंद के पोते की शिकायत पर जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके भतीजों रणवीर सिंह और कर्मवीर सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। FIR में हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य धाराएं शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |