लखनऊ: स्थानांतरण प्रक्रिया में नियमों को भूला मध्यांचल, मंडलीय जनपद निवासी अधीक्षण अभियंता को मिली तैनाती
November 25, 2025
लखनऊ । मध्यांचल प्रशासन द्वारा जनपद उन्नाव के अधीक्षण अभियंता के पद पर रायबरेली जनपद के मूल निवासी इंजीनियर अमिय कुमार सिंह को नियुक्ति दे दी गई ।गौरतलब है यहां पर तैनात रहे इंजीनियर योगेंद्र कुमार सिंह को मध्यांचल मुख्यालय स्थानांतरित करने आदेश जारी किया जा चुका है मानवीय भूल अथवा अनुकंपादिनांक 24 नवंबर को जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार शासन द्वारा जारी नियमों की अवहेलना करते एक महत्वपूर्ण कार्मिक की तैनाती ऐसे जनपद में कर दी गई जो कि उसका कार्य क्षेत्र भी है और जहां का वह मूल निवासी भी हैगौरतलब है अधीक्षण अभियंता का कार्यक्षेत्र उन्नाव के साथ-साथ जनपद रायबरेली भी है वहीं सूत्रों की माने तो किसी विशेष अधिकारी का कृपा पात्र होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है
.jpg)