पीलीभीत। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत सोमवार को गांधी प्रेक्षागृह में “अनन्ता प्रेरक महिलाओं की पहचान व सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने मिशन शक्ति के तहत चल रहे जागरूकता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “अनन्ता” कार्यक्रम का उद्देश्य उन महिलाओं को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने संघर्ष व उपलब्धियों से समाज में प्रेरणा का कार्य किया है। मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास ने महिलाओं और बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं होता। किसी भी परिस्थिति से डरने के बजाय हमें उसका सामना कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोशनी यादव ने कहा कि यदि स्कूल या बाहर कहीं भी असुरक्षा महसूस हो, तो तुरंत विरोध करें और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।
जिला विकास अधिकारी संजय सिंह ने शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए कहा कि शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव रख सकती है।
इस अवसर पर आर्य कन्या की प्रधानाचार्या सुमन देवी, गायनोलॉजिस्ट डॉ. रूपल, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पूर्णिमा पांडेय, जेजेपी सदस्य ज्योति, खेल क्षेत्र की विभा मिश्रा, बीनू, प्रगति, विमला, गीता कुमारी तथा बीसी सखी कुसुमा देवी सहित कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रकृति पर पुस्तक लिखने वाली बालिका मनन्या पांडेय को विशेष रूप से घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन कोऑर्डिनेटर सुवर्णा पांडेय ने किया। इस मौके पर संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक, रमनदीप कौर, निर्वाण सिंह तथा महिला कल्याण विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
.jpg)