धर्मेंद्र की हीरोइन का छलका दर्द, ही-मैन संग सुपरहिट थी इनकी जोड़ी
November 25, 2025
धर्मेंद्र सिर्फ एक एक्शन हीरो ही नहीं थे। उनकी फिल्मों में एक्शन के साथ-साथ, ड्रामा, रोमांस सब होता था। सोमवार 24 नवंबर को धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके जाने से उनके परिवार के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री और फैंस शोक में डूबे हैं। दिवंगत अभिनेता के साथ काम कर चुके कई कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक समय था जब आशा पारेख के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी हिट थी। आशा पारेख 60 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं, जिनकी अदाओं और मुस्कान पर दर्शक फिदा थे। बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र के साथ आशा पारेख की जोड़ी हिट थी। दोनों ने 'आए दिन बहार के' से लेकर 'मेरा गांव मेरा देश' सहित करीब आधा दर्जन फिल्मों में साथ काम किया था। अब धर्मेंद्र के जाने से आशा पारेख भी गहरे सदमे में हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने ही-मैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
आशा पारेख और धर्मेंद्र की जोड़ी बड़े पर्दे पर हिट थी। दोनों की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। अब बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में आशा पारेख ने धर्मेंद्र के निधन को लेकर शोक जाहिर किया। धर्मेंद्र के निधन के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा, 'सब एक-एक कर मुझे छोड़कर चले गए… अब धरम जी भी नहीं रहे। मेरा दिल सनी, बॉबी, ईशा और अहाना के लिए तड़प रहा है। वे बहुत टूट गए होंगे।'
आशा पारेख ने आगे बताया कि कैसे वह कभी जिन कलाकारों के साथ हंसी-मजाक किया करती थीं, उनके साथ फिल्मों में चमक बिखेर रही थीं, आज उनमें से ज्यादातर इस दुनिया में नहीं हैं और उनके लिए याद बन गए हैं। वह कहती हैं, ये एक पूरे दौर के खत्म होने जैसा है। अपने साथी कलाकारों के निधन से वह खालीपन महसूस करती हैं। उन्होंने कहा- 'मैं मस्तीखोर थी और वह भी ऐसे ही थे। लेकिन, जैसे ही कैमरा रोल होता हम सीरियस हो जाते। वह कैमरे के सामने बहुत ही नैचुरल थे। मुझे ऋषिकेश मुखर्जी की 'सत्यकाम' में उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई थी। मैं भी उनके साथ ऋषि दा की चुपके-चुपके करने वाली थी, लेकिन फिर पता नहीं क्या हुआ। लेकिन, जो भी किया उनके साथ, बहुत मजा आया।'
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर, 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसके चलते इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में दुख की लहर है। फैंस और इंडस्ट्री के साथियों ने 'शोले' स्टार के निधन पर शोक जताया है, और इंडियन सिनेमा में उनके बहुत बड़े योगदान को याद किया है। वहीं अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान सहित कई सितारे उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने श्मशान घाट भी पहुंचे थे।
