ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
November 30, 2025
जिले के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रतनपुरा के पास एक ट्रक और ईको कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर हालत में पाए गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रायसर और मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईको कार दौसा की ओर से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ओवरटेक के चक्कर में कार असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को कार की बॉडी काटनी पड़ी। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और सड़क को धीरे-धीरे खाली कराया।
हादसे के बाद मौके से चार लोगों के शव बरामद किए गए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा अन्य घायलों को भी एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती करावाया गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा यूनिट में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ओवरटेक करते समय कार चालक द्वारा नियंत्रण खोने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
