खौलते पानी की बाल्टी में गिरा मासूम, हुई दर्दनाक मौत
November 03, 2025
यूपी के एटा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोतवाली देहात क्षेत्र के बिजौली गांव में एक छोटी सी लापरवाही की वजह से ढाई साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक बच्चा घर के अंदर बिस्तर पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बिस्तर से पलटकर नीचे रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया। बाल्टी का पानी खौल रहा था, जिसमें बच्चा गिर गया। वहीं खौलते हुए पानी में गिरने से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, पूरा मामला एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। यहां बिजौली गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, एक ढाई साल के मासूम की खौलते पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बच्चा घर के अंदर बिस्तर पर खेल रहा था। बिस्तर के नीचे गर्म पानी रखा हुआ था। इसी दौरान खेलते-खेलते बच्चा गर्म पानी की बाल्टी के पास पहुंचा और उसमें गिर गया।
पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बच्चे को गर्म पानी की बाल्टी में देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तुरंत परिजनों ने बच्चे को एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान मुकेश के बेटे आयुष के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मां कपड़े धोने के लिए पानी गर्म कर बाल्टी बिस्तर के पास रखी हुई थी। खेलते समय आयुष अचानक उसमें गिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार के लिए उसे घर ले गए।
