प्रतापगढः अज्ञात बाइक चालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज
November 01, 2025
प्रतापगढ़। मार्ग दुर्घटना में वृद्ध के घायल होने की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जिले में लालगंज कोतवाली के कटरा संग्राम सिंह गांव निवासी सुशांत द्विवेदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती सत्ताईस अक्टूबर की शाम करीब चार बजे उसके पिता शिवबालक द्विवेदी पैदल घर से निकले थे। इसी दौरान गांव रास्ते पर अज्ञात बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में शिवबालक गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार का कहना है कि घटना की जांच के बाद अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते दुर्घटना करने का केस दर्ज किया गया है।
.jpg)