आतंकियों में मची हलचल! पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद की लाहौर रैली टली
November 01, 2025
पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद की लाहौर में होने वाली रैली फिलहाल टाल दी गई है। जानकारी के मुताबिक ये रैली 2 नवंबर को मिनार-ए-पाकिस्तान में होनी थी, लेकिन अचानक इसे आगे बढ़ा दिया गया। नई तारीख अभी नहीं बताई गई है। एक वीडियो में लश्कर का एक आतंकी भीड़ को बताता दिखा कि "अमीर-ए-मोहतर्म" यानी हाफिज सईद ने रैली टालने का फैसला किया है। लश्कर के आतंकी और नेता अक्सर हाफिज सईद को इसी नाम से बुलाते हैं। बताया जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के डर और ISI के आदेश के बाद ये कदम उठाया गया। पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी टकराव की वजह से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं।
इस वीडियो में एक आतंकी भीड़ को बता रहा है कि अमीर-ए-मोहतर्म यानी हाफिज सईद ने रैली टालने का फैसला किया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले लश्कर के नेताओं ने दावा किया था कि हाफिज सईद खुद इस रैली में शामिल होंगे। इसमें कहा जा रहा है कि 2 नवंबर को लाहौर में मिनार-ए-पाकिस्तान पर होने वाली रैली को ISI के आदेश पर स्थगित कर दिया गया है।
रैली के लिए तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी थी और जगह का एक वीडियो भी सामने आया था। उस वीडियो में लश्कर के आतंकियों के पोस्टर लगे थे, जिन्हें हाल ही में हुए सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारा गया था और उन्हें “शहीद” बताया गया था। ये सभी आतंकी लश्कर के मुरीदके हेडक्वार्टर से जुड़े थे। रैली टलने के बाद लश्कर समर्थक गुटों में भ्रम की स्थिति है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस रैली की नई तारीख कब घोषित करता है।
