Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

दुबई में पकड़ा गया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर पवन ठाकुर


दुबई में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर पवन ठाकुर को पकड़ लिया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, उसे जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा। पवन ठाकुर दिल्ली में हाल ही में पकड़े गए बड़े ड्रग मामलों का मास्टरमाइंड है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी कि NCB ने दो दिन पहले दिल्ली में 262 करोड़ रुपये कीमत का मेथ ड्रग्स पकड़ा था, जिसमें पवन ठाकुर मुख्य आरोपी है। एनसीबी की इस बड़ी कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में दिल्ली में बरामद हुई 2500 करोड़ रुपये की कोकीन के मामले में भी पवन ठाकुर मास्टरमाइंड है। NCB ने ये ड्रग्स बरामद की थी और तब इंटरपोल के जरिए पहला सिल्वर नोटिस जारी किया गया था। यह सिल्वर नोटिस पवन ठाकुर के खिलाफ निकाला गया था। ED ने भी पवन ठाकुर के ठिकानों पर छापेमारी की थी और उसके 118 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। बता दें कि NCB और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छतरपुर स्थित एक घर से 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद करते हुए इस प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया था कि जब्त मेथामफेटामाइन की कीमत 262 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। बयान में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस’ के तहत 20 नवंबर को की गई कार्रवाई के दौरान एक महिला सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। ‘ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस’ बड़े पैमाने पर ड्रग्स तस्करी में शामिल गिरोहों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन है। बयान में इस बरामदगी को दिल्ली/NCR में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक बताया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |