घर पर ऐसे बनाएं पिंक लिपस्टिक, लगाने से नेचुरली गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे होंठ
November 24, 2025
अगर आप अपने लिप्स को सॉफ्ट और नेचुरली पिंक बनाना चाहते हैं, तो आपको घर पर तैयार की गई इस लिपस्टिक को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करके देखना चाहिए। अगर आपके होंठ काले पड़ने लगे हैं, तो भी आपके लिप्स के लिए लिए ये लिपस्टिक काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिपस्टिक को बनाने के लिए आपको औषधीय गुणों से भरपूर चुकंदर, नारियल के तेल और शिया बटर की जरूरत पड़ेगी।
कैसे बनाएं लिपस्टिक- घर पर लिपस्टिक का बेस तैयार करने के लिए नारियल के तेल और शिया बटर को डबल बॉइलर में हल्का गर्म करके अच्छी तरह से मिला लीजिए। आप शिया बटर की जगह वैसलीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब चुकंदर का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए। आपको आखिर में बीटरूट के इस पेस्ट को धीरे-धीरे बेस में मिलाना है और आपकी लिपस्टिक तैयार है।
बेहद आसान है तरीका- अगर आप पिंक कलर की लिपस्टिक बनाना चाहते हैं, तो कम मात्रा में चुकंदर के पेस्ट का इस्तेमाल कीजिए। वहीं, अगर आप ज्यादा मात्रा में चुकंदर के पेस्ट का इस्तेमाल करेंगे, तो रेड शेड की लिपस्टिक बन सकती है। लिपस्टिक को खुशबूदार बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी एड कर सकते हैं। लिपस्टिक के इस मिक्सचर को किसी भी छोटे कंटेनर में भरकर कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए जिससे लिपस्टिक अच्छी तरह से सेट हो जाए।
मिलेंगे फायदे ही फायदे- चुकंदर में मौजूद तत्व आपके होंठों को हल्का गुलाबी रंग देने में कारगर साबित हो सकते हैं। लिपस्टिक में मौजूद नारियल का तेल और शिया बटर आपके लिप्स को सॉफ्ट बना सकता है। रूखे होंठों से छुटकारा पाने के लिए आप इस लिपस्टिक को यूज करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से आप काले होंठों को नेचुरली गुलाबी बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये लिपस्टिक पूरी तरह से नेचुरल है।
