Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

एक महीने में हुए कई दर्दनाक सड़क हादसे, 60 से अधिक की गई जान


बीते महीने कई दर्दनाक हादसे सामने आए, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है। इनमें से कई हादसे राजस्थान में हुए हैं। इन हादसों में 60 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। ज्यादातर हादसे एक्सीडेंट की वजह से हुए हैं। इन हादसों में जैसलमेर, जयपुर, जोधपुर और फिर तेलंगाना के हादसे शामिल हैं। आज ही तेलंगाना और जयपुर में दो दर्दनाक हादसे सामने आए हैं। आइये ऐसे ही कुछ हादसों के बारे में जानते हैं।

बीते 14 अक्टूबर को राजस्थान के जैसलमेर में सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान बस में 35 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल थे। यह निजी बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, तभी अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ।

बीते 28 अक्टूबर को एक अन्य हादसा जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में हुआ। यहां टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट आ गया। इस दौरान बस में सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर झुलस गए। जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरी बस यूपी से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी। रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई।

बीते रविवार 2 नवंबर को जोधपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां फलोदी जिले के मतोड़ा में सड़क किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी जा घुसी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि श्रद्धालु कोलायत से दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई।

आज सुबह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भी दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां मिर्जागुड़ा में टीजीएसआरटीसी बस को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी है। हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में 20 लोग घायल भी हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है। कंकड़ से भरी लॉरी की टक्कर के बाद बस के ऊपर और अंदर भी कंकड़ भर गया।

आज ही एक और दर्दनाक हादसा राजस्थान के जयपुर में भी सामने आया। यहां एक बेकाबू डंपर ने 10 वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |