लखनऊ । राजधानी लखनऊ के महर्षि विद्या मंदिर, आई.आई.एम. रोड में वार्षिकोत्सव श्अरुणोदयश् का 41 वाँ संस्करण वैदिक परंपराओं के साथ भव्य रूप से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने गुरुपूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। उन्होनें विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों एवं विद्यालय प्रबन्धन की सराहना की। 41वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 41 गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
बच्चों ने गणेश वंदना, गंगा-अवतरण, पर्यावरण बचाओ- जीवन बचाओ, एम.वी.एम. ऑर्केस्ट्रा, नृत्य-संगम, कृष्णाय मानस चरितम्, तेरे हाथ मेरी दुनिया, वाइब्रेंस ऑफ पंजाब, गरबा बीट्स और ग्रैंड फिनाले जैसी मनोहारी प्रस्तुतियाँ दीं। सभी कार्यक्रमों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक सरोकारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने अरुणोदय को छात्रों की प्रतिभाओं का वास्तविक उदय बताया।
प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय बच्चों को सही दिशा देकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहा है।
अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए महर्षि महेश योगी जी के शिक्षा-दर्शन और भावातीत ध्यान के लाभों पर प्रकाश डाला तथा प्रतिदिन दो बार ध्यान करने की प्रेरणा दिया।
