ताजिकिस्तान में ड्रोन हमला, चीन के 3 नागरिक मारे गए
November 28, 2025
ताजिकिस्तान में हुए एक ड्रोन हमले में चीन के 3 नागरिकों की मौत हो गई है। ताजिकिस्तान के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने गुरुवार को बताया है कि देश के दक्षिणी क्षेत्र में ड्रोन हमला और गोलीबारी हुई है जिसमें चीन के कम से कम 3 नागरिकों की मौत हो गई है। ये सभी नागरिक ताजिकिस्तान में श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे। ताजिकिस्तान में हुए इस ड्रोन हमले का आरोप अफगानिस्तान पर लगा है। दावा किया जा रहा है कि ड्रोन अफगानिस्तान से ताजिकिस्तान की सीमा में घुसा था।
ताजिकिस्तान में हुए ड्रोन हमले में चीन के 3 नागरिकों की मौत पर पाकिस्तान ने दुख जाहिर किया है और इस घटना की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान ने मांग की है कि अफगानिस्तान की जमीन पर काम कर रहे आतंकी संगठनों के मेंबर्स, उनके सहयोगियों और वित्तपोषकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पाकिस्तान ने कहा- हम चीन के नागरिकों पर इस कायराना हमले की पूरी तरह से निंदा करते हैं। इस घटना में हथियारों वाले ड्रोन के उपयोग ने अफगानिस्तान से पैदा होने वाले खतरे की गंभीरता और इसके पीछे मौजूद लोगों के दुस्साहस को सामने ला दिया है।
पाकिस्तान ने ताजिकिस्तान में हुए ड्रोन हमले का सारा ठीकरा तालीबान पर फोड़ दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग भी अफगानिस्तान की जमीन से किए जाने वाले आतंकी हमलों का बार-बार शिकार होने वाला देश है और वे चीनी और ताजिकिस्तान के दुःख को अच्छे से समझते हैं। पाकिस्तान ने कहा- "आतंकवादियों की ओर से अफगानिस्तान की जमीन का बार-बार इस्तेमाल और अफगान तालिबान शासन के संरक्षण में आतंकवादियों की लगातार मौजूदगी पूरे क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है।"
