इंडोनेशिया के सुमात्रा में भीषण बाढ़ में 300 से ज्यादा मौतें
November 30, 2025
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर पिछले एक सप्ताह से जारी भीषण बाढ़ और भूस्खलन ने अब तक 303 लोगों की जान ले ली है, जबकि सैकड़ों अभी भी लापता हैं। अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। बाढ़ ने उत्तरी सुमात्रा के सिबोल्गा शहर और मध्य तपनौली जिले को सबसे ज्यादा तबाह किया है। पूरा इलाका कीचड़ और मलबे में डूबा हुआ है। सड़कें टूट गईं, पुल बह गए, बिजली और मोबाइल नेटवर्क ठप हैं, जिससे कई गाँव पूरी तरह दुनिया से कट गए हैं। ऐसे में भोजन-पानी की लोगों तक आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
सबसे चिंताजनक खबर यह है कि भोजन और पीने के पानी की भारी किल्लत के चलते स्थानीय लोग जीवित रहने के लिए लूटपाट करने पर मजबूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग कमर-कमर पानी में चलकर बंद पड़ी दुकानों और गोदामों में घुस रहे हैं, चावल, दवाइयां, गैस सिलेंडर और जरूरत का सामान लेकर भाग रहे हैं। कुछ लोग टूटे शीशे और लोहे के अवरोधक पार करके भी अंदर पहुँच गए।
उत्तरी सुमात्रा पुलिस के प्रवक्ता सीनियर कमिश्नर फेरी वालिंटुकन ने रविवार को बताया, “शनिवार शाम से लूटपाट की कई घटनाएं सामने आई हैं। लोग भूख और प्यास से परेशान हैं। राहत सामग्री अभी तक प्रभावित इलाकों तक नहीं पहुंच पाई है, इसलिए लोग मजबूरी में ऐसा कर रहे हैं। हम समझते हैं कि वे डर के माहौल में हैं और सोच रहे हैं कि शायद मदद कभी नहीं आएगी। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल लूटपाट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही, क्योंकि हालात बेहद नाजुक हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) के अनुसार, करीब 35000 लोग बेघर हो चुके हैं और अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं। हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री डाली जा रही है, लेकिन खराब मौसम और बादलों की वजह से बचाव कार्यों में भारी रुकावट आ रही है।राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियान्तो ने रविवार को प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और अतिरिक्त सेना व राहत दल भेजने का आदेश दिया है।
