वॉशिंगटन के बाद कैलिफोर्निया में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 2 लोगों की मौत
November 30, 2025
कैलिफोर्निया में शनिवार (29 नवंबर) की रात लुसिले एवेन्यू पर गोलीबारी की घटना सामने आई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हुए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सैन जुआक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि यह मामला अभी जांच के तहत है और किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से सावधान रहने को कहा है. अधिकारी घटनास्थल से सबूत जुटा रहे हैं और गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं. गोलीबारी के कारण और पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में बच्चे भी घायल हुए हैं. लाइव डिस्पैच को कोट करते हुए कहा गया कि 9 साल का बच्चा, 12 साल का बच्चा और 23 साल का युवक इस हमले में घायल हुए हैं. 12 वर्षीय बच्चे को मौके पर CPR दिया गया. पुलिस ने पूरे इलाके की सड़कें बंद करवा दी हैं.
कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि घटना के बाद पुलिस की एक हाई-स्पीड चेज भी चल रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल हमलावर या संभावित संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चिंता जाहिर की है. एक यूज़र ने लिखा, “जानकारी आ रही है लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है. हालात बहुत गंभीर दिख रहे हैं.” दूसरे यूजर ने गन वायलेंस पर नाराजगी जताते हुए कहा, “पहले सैन जोस और अब स्टॉकटन, कब रुकेगी ये हिंसा?” फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.
