पुलिस को बड़ी सफलता! देवरिया में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारी
November 25, 2025
यूपी के देवरिया में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी घायल हुए है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात हुई मुठभेड़ में भलुअनी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी गोविंद कुमार उर्फ केदार नामक आरोपी के पैर में गोली लग गई।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली पुलिस की एक टीम राजला मोड़ के पास जांच कर रही थी, तभी उन्होंने एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। हालांकि, सवार ने भागने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और फिसल गया।
रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी गोलीबारी में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। खुद पुलिस ने ये जानकारी दी है।
क्षेत्राधिकारी (नगर) संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि उसके पास से एक 303 बोर की देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस, एक पीली धातु की चेन और 21,280 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
17 नवंबर को ये खबर सामने आई थी कि यूपी में 24 घंटे के अंदर 5 शहरों में खूंखार बदमाशों के खिलाफ मुठभेड़ हुई है। यूपी के बुलंदशहर, प्रतापगढ़, सीतापुर और शाहजहांपुर में शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी। अलग-अलग शहरों में 10 से ज्यादा बदमाशों को दबोचा गया है।
मेरठ में 3 वॉन्टेड क्रिमिनल्स को पुलिस ने अरेस्ट किया था। इन तीनों बदमाशों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। शाहजहांपुर में भी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 5 शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया गया था। बुलंदशहर में पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा था। प्रतापगढ़ में हाफ एनकाउंटर कर पुलिस ने 2 बदमाशों को अरेस्ट किया था और सीतापुर में पुलिस ने एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया था।
