पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने चलाया अभियान, खैबर पख्तूनख्वा में 22 आतंकवादियों को को मार गिराया
November 25, 2025
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 22 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना की मीडिया इकाई ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को उत्तर वजीरिस्तान की सीमा से लगते बन्नू जिले में अभियान चलाया, जहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘अभियान के दौरान सैनिकों ने ख्वारिजों के ठिकाने को निशाना बनाया और भीषण मुठभेड़ के बाद 22 ख्वारिज मारे गए।’’ ‘फितना अल-ख्वारिज’ शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान सरकार टीटीपी के आतंकवादियों के लिए करती है। आईएसपीआर ने बताया कि क्षेत्र में सभी आतंकियों का खात्मा सुनिश्चित करने के लिए तलाश अभियान जारी है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वो बड़ी सफलताएं हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी कौम आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी है। हम देश से हर तरह के आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पकिस्तानी सेना को टारगेट करते हुए हमला किया गया था। यह हमला सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। हमला आईईडी विस्फोट के जरिए किया गया था जिसमें एक कैप्टन सहित कम से कम 6 पाकिस्तनी सैनिक मारे गए था। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने खुद इस हमले के बारे में जानकारी दी थी। पाकिस्तनी सेना के काफिले पर हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत कुर्रम कबायली जिले के सुल्तानी इलाके में हुआ था।
