तमिलनाडु और उत्तराखंड में दिल दहलाने वाले बस हादसे, कुल 11 लोगों की मौत
November 24, 2025
तमिलनाडु से भीषण बस हादसे की खबर सामने आ रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के तेनकासी जिले के इडाइकल के पास कामराजपुरम इलाके में दो प्राइवेट बसों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हैं। इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
तेनकासी जिले के कामराजपुरम इलाके में हुए हादसे के बाद घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की टीम मौके पर है और बुलडोजर की मदद से रेस्क्यू अभियान चला रही है। मौके पपर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद है। वहीं, हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बस भी दिखाई दे रही है।
उत्तराखंड में भी दर्दनाक हादसा हो गया। एसडीआरएफ ने बताया कि आज टिहरी जिले के नरेंद्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास लगभग 28 यात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई।
कर्नाटक के कोलार जिले में रविवार देर रात एक कार के फ्लाईओवर के साइड बैरियर से टकराकर अंडरपास में गिरने से सबरीमला जा रहे चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। वाहन चालक कथित रूप से तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे कार फ्लाईओवर के साइड बैरियर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और उसमें सवार लोग लगभग 100 मीटर नीचे अंडरपास में गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
