चुनार/मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में सोमवार को उप-निरीक्षक राम प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगरनाथपुर में जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1.मनोज कुमार पुत्र हृदय नारायण निवासी कैलहट थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 2. उमेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कैलहट थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 3. विकास पुत्र दशरथ निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 4. संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व.विजयी सिंह निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
मौके से 30,000- नगद व जामा तलाशी से 4500- नगद, कुल 34,500- नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना को0देहात पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
