Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदेय स्थलों का किया औचक निरीक्षण! विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यो में लापरवाही मिलने पर 02 बीएलओ व प्रधानाचार्य निलम्बित


प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शनिवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत विधानसभा रानीगंज के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ बभनमई, प्राथमिक विद्यालय भागीपुर, प्राथमिक विद्यालय बीजेमऊ तथा विधानसभा पट्टी के मॉडल प्राइमरी स्कूल उडैयाडीह व प्राथमिक विद्यालय गड़ौरीखुर्द का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) आदित्य प्रजापति, उपजिलाधिकारी पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र, जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी, तहसीलदार रानीगंज, नायब तहसीलदार रानीगंज भी मौजूद रहे। 

मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ बभनमई के औचक निरीक्षण में पाया गया कि गणना प्रपत्रों को घर-घर जाकर वितरण नहीं किया गया है और विद्यालय में सभी गणना प्रपत्र इकट्ठे देखकर जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ विनय कुमार शुक्ला (अध्यापक) व प्रणव उपाध्याय (शिक्षा मित्र) को कड़ी फटकार लगायी तथा मौके पर इन्चार्ज प्रधानाचार्य हिमांशु त्रिपाठी अनुपस्थित मिले। डीएम ने गणना प्रपत्रों को वितरण न करने व आनलाइन फार्म न भराने के कार्यो में लापरवाही बरतने व प्रधानाचार्य के अनुपस्थित मिलने पर बीएलओ व प्रधानाचार्य को निलम्बित करने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार डीएम ने प्राथमिक विद्यालय भागीपुर, प्राथमिक विद्यालय बीजेमऊ, मॉडल प्राइमरी स्कूल उडैयाडीह व प्राथमिक विद्यालय गड़ौरीखुर्द के औचक निरीक्षण किया जिसमें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य चल रहे थे और लोगों के आनलाइन व आफलाइन फार्म भराये जा रहे थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण की प्रगति, मतदाताओं से संपर्क तथा जमा किए गए प्रपत्रों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुंचना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। मतदाताओं को प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में भी समुचित जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बीएलओ को चेतावनी देते हुये कहा है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान यदि पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित बीएलओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। डीएम ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपना गणना प्रपत्र अवश्य भरें और इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग दें।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे तथा मतदाताओं द्वारा भरे गए प्रपत्रों को पुनः संग्रहित करेंगे। यह पहल लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति परसनी का निरीक्षण किया तो मौके पर कृषक उर्वरक ले जा रहा था, डीएम ने किसान से खाद उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली और निरीक्षण के दौरान समिति में उर्वरक की उपलब्धता पायी गयी। इस दौरान डीएम ने सचिव राम सरन मौर्य से समिति में उपलब्ध उर्वरकों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त धान क्रय केन्द्र परसनी का निरीक्षण किया गया जहां पर पाया गया कि 25 किसानों से 1167.60 कुन्तल की खरीद गयी है। उन्होने इस दौरान कहा कि धान क्रय धान क्रय केन्द्र के सामने तालाब में पानी भरा हुआ था जिसका सौन्दर्यीकरण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |