सोनभद्र। रेलवे स्टेशन मास्टर ने महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव किया, जिसने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए। गरीब आदिवासी महिलाएँ जो प्लेटफार्म पर अस्थायी तौर पर ठहरी थीं, उन्हें स्टेशन मास्टर ने न सिर्फ भगा दिया बल्कि गालियाँ देकर डंडे से पीट दिया।वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये तस्वीरें हैं सोनभद्र के विंढमगंज रेलवे स्टेशन की जहाँ स्टेशन मास्टर का ग़ुस्सा अचानक फूट पड़ा। प्लेटफार्म पर बनी झुग्गी जैसी जगह में ठहरी महिलाओं को उसने अपशब्द कहे और फिर हाथ में डंडा लेकर उन्हें खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये महिलाएँ अन्यत्र से हैं, जो रोज़ी-रोटी की तलाश में रेलवे प्लेटफार्म के किनारे अस्थायी रूप से रहती थीं। महिलाओं ने प्लेटफार्म पर अस्थायी बसेरा बना लिया था, जिससे स्टेशन परिसर में कुछ गंदगी फैल गई थी। इसी बात पर स्टेशन मास्टर भड़क गया और बर्बरता पर उतर आया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में ग़ुस्सा है। सोशल मीडिया पर भी स्टेशन मास्टर के इस व्यवहार की जमकर निंदा की जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर साफ-सफाई की समस्या थी, तो प्रशासनिक तरीके से निपटना चाहिए था, न कि गरीब महिलाओं पर डंडा चलाना। फिलहाल ये मामला धनबाद रेलवे मंडल के अधीन विंढमगंज स्टेशन का बताया जा रहा है।
अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करता है। महिलाओं पर हुई ये मारपीट अब सिस्टम की संवेदनहीनता पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
