Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौज: अंतर विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन!अ प्रधान फाउंडेशन के बैनर तले जमा हुए जिले के मेधावी स्कूल


छिबरामऊ/कन्नौज। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व परीक्षा में अच्छे अंक तय करते हैं सुरक्षित भविष्य जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा अपने संस्थापक व क्षेत्र के मूर्धन्य शिक्षाविद स्वर्गीय एस एन प्रधान साहब की स्मृति में सिटी चिल्ड्रंस एकेडमी विद्यालय ने अपने परिसर में अंग्रेजी की अंतर विद्यालयी वाद विवाद व रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा। एसएन प्रधान फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत, सीनियर वर्ग में अभिव्यक्ति की आजादी की तर्कसंगत सीमाएं तय होनी चाहिए तथा जूनियर वर्ग में परीक्षा के प्राप्तांक भविष्य का निर्धारण करते हैं जैसे गंभीर, ज्वलंत एवं चुनौती पूर्ण विषयों पर जनपद के मेधावियों ने जमकर गरमा गरम चर्चा व बहस की। 

वाद-विवाद प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सेंट पाॅल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल छिबरामऊ की छात्रा यशश्वी चतुर्वेदी ने प्रथम, इसी विद्यालय की छात्रा पलक त्रिपाठी ने द्वितीय व कानपुर पब्लिक स्कूल, कन्नौज की छात्रा हादिता फातिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सेंट पाॅल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल छिबरामऊ के छात्र आर्यन दीक्षित ने प्रथम, क्रिस्टु ज्योति अकादमी कन्नौज की छात्रा अरशिमा परवीन ने द्वितीय तथा जागरण पब्लिक स्कूल की वैभवी टंडन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8) में ‘वल्र्ड विदआउट मोबाइल फोन्स’ विषय पर बच्चों ने अपने-अपने विचारों को लेखन के माध्यम से व्यक्त किया। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का परिणाम 19 अक्टूबर 2025 को घोषित किया जायेगा।

जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में कन्नौज से सेंट जैवियर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल,जागरण पब्लिक स्कूल,कानपुर पब्लिक स्कूल,क्रिस्टु ज्योति अकादमी, जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी, छिबरामऊ से सेंट पाॅल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, आशा पब्लिक स्कूल, अवध एजूकेशन सेन्टर,वीरेन्द्र पब्लिक स्कूल,दयाल पब्लिक स्कूल, जेबीजी, नेशनल हायर सेकेन्डरी स्कूल, सहित जनपद के प्रमुख विद्यालयों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के प्रबन्धक प्रदीप प्रधान ने कहा कि ‘शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति की सोच का विकास होता है। उसकी ज्ञान की क्षमता एवं बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होती है’। प्रशासिका सुधा प्रधान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।  

सीईओ विश्वास प्रधान ने अपने सम्बोधन में कहा कि शब्दों की ताकत से हम समाज में बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन कर सकते है। प्रधानाचार्या नीरा प्रसाद के. ने बच्चों को प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। मधु प्रधान ने प्रतिभागिओं का उत्साह वर्धन किया।  अन्त में शैक्षणिक प्रमुख प्रेमानंद नायक,समन्वयक राम यादव,सलाहकार बीडीदीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |