चार राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार
October 15, 2025
भाजपा ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। झारखंड के घाटशिला (सु) निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट मिला है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में बाबूलाल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम (निर्वाचन क्षेत्र 27) सीट से आगा सैयद मोहसिन को बीजेपी ने टिकट दिया है। वहीं, नगरोटा (निर्वाचन क्षेत्र 77) से देवयानी राणा को उम्मीदवार बनाया गया है। ये दोनों नेता जल्द ही अपना नामांकन फाइल करेंगे।
जम्मू-कश्मीर में दो विधानसभा क्षेत्र - बडगाम और नगरोटा - अक्टूबर 2024 से रिक्त हैं। उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण बडगाम में उपचुनाव आवश्यक है, क्योंकि उन्होंने गंदेरबल निर्वाचन क्षेत्र को अपने पास रखने का फैसला किया था। नगरोटा में उपचुनाव बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद हो रहा है। राणा ने 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह को 30,472 मतों से हराया था।
वहीं, झारखंड में बाबूलाल सोरेन घाटशिला (सु) निर्वाचन क्षेत्र (45) से उपचुनाव लड़ रहे हैं। बाबूलाल सोरेन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे हैं। वहीं,ओडिशा में जय ढोलकिया नुआपाड़ा (निर्वाचन क्षेत्र 71) उपचुनाव के लिए उम्मीदवार हैं। तेलंगाना में लंकाला दीपक रेड्डी जुबली हिल्स (निर्वाचन क्षेत्र 61) से उपचुनाव लड़ रहे हैं।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता रामदास सोरेन के निधन के कारण झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को उपचुनाव हो रहा है। वह हेमंत सोरेन सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री थे। 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार बाबू लाल सोरेन को 22,446 मतों से हराया था। घाटशिला अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है और 2009 और 2019 में भी रामदास सोरेन ने इसका प्रतिनिधित्व किया था।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना में पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
