प्रतापगढः जलजमाव को लेकर वार्डो में हलाकान दिखे लोग, धान की फसल भीगने से किसान दिखे चिंतित
October 30, 2025
प्रतापगढ़। गुरूवार को भोर से हुई बारिश के चलते सार्वजनिक संस्थानों एवं विभिन्न वार्डो में जलजमाव के चलते लोगों को परेशानी में देखा गया। सीएचसी परिसर में पानी जमा होने से मरीजों व तीमारदारों को परेशान देखा गया। वहीं तहसील परिसर के पीछे नेताजीपुरम वार्ड में जलजमाव हो जाने से लोगों को आवागमन में भी कठिनाईयों से गुजरते देखा गया। तहसील परिसर में भी पानी इकटठा होने से वादकारियों व फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लालगंज से लालूपुर मार्ग पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से बरसात का पानी जगह जगह जमा हो गया। लालूपुर पुल के आगे इटैला, महराज का पुरवा, हुलासगढ़ सड़क पर कीचड़ तथा बारिश का पानी लोगों के लिए सिरदर्द बना दिखा। इस सड़क के कई वर्ष से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोग प्रशासनिक लापरवाही को भी कोसते देखे गये। तहसील कालोनी के पीछे सुन्दर बस्ती में भी जलजमाव को लेकर लोगों को पूरे दिन हलाकान देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रूक रूक कर बारिश के कारण पगडण्डियों पर भी लोग फिसलकर चुटहिल होते देखे गये। बारिश के कारण धान की फसल भीगने को लेकर किसान भी चिंतित देखे गये। खाद की किल्लत के कारण फसल नुकसान को लेकर परेशान किसान बारिश की दोहरी मार से परेशान नजर आये। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि नगर के जिन वार्डो में जलजमाव की शिकायत आयी है उसे निस्तारित कराए जाने के लिए नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था को प्रभावी निर्देश दिये गये हैं।
.jpg)