बरेली में सपा की नो एंट्री, पुलिस के घेरे में माता प्रसाद हाउस अरेस्ट
October 04, 2025
बरेली में 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद के नारे लगे और इसके बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात संवेदनशील बने हुए हैं। अब बरेली हिंसा के मामले में सियासत शुरू हो गई है और समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से बरेली के लिए जल्द रवाना होने वाला है। इससे पहले सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित कई सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने वाला था, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि बिना अनुमति कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि बरेली की सीमा में प्रवेश ना करें।
दिल्ली के गाज़ीपुर बोर्डर पर ही तीनों समाजवादी पार्टी के सांसद सड़क पर बैठ गए हैं और पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है।समाजवादी पार्टी के आंवला सांसद नीरज मौर्या को पुलिस ने हिरासत में लिया।
समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के घर पर पुलिस पहरा लगा है ओर उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा गया है। माता प्रसाद पाण्डेय ने लखनऊ स्थित अपने घर से निकलने की कोशिश में लगे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें घर में ही रोक लिया है। माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा, हमें जाने नहीं दें रहे हैं, बरेली में एक समुदाय डरा हुआ है, हमारे दूसरे लोगों को भी रोक दिया गया है। अभी तो नहीं जाने दें रही है पुलिस लेकिन जल्द जाएंगे बरेली। मेरे जाने से वहां माहौल कैसे ख़राब हो जाएगा, पता नहीं। ये बात हमारे नेता अखिलेश जी को भी पता हो गया है कि हम लोगों को जाने नहीं दे रहे हैं।
